चंचल सिंह

सूरजपुर: जिले अंतर्गत करंजी चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत राई के मोहल्ला जुनापारा में बुधवार को ट्रांसफार्मर के शार्ट सर्किट होने से खेत में लगी गेंहू की फसल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। आग लगने के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। हादसा दोपहर करीब दो बजे हुआ। आसपास के लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर के शॉर्ट सर्किट होने के कारण फसल पर आग पकड़ ली। लोग कुछ समझ पाते कि आग ने भयानक रूप ले लिया। लपटें इतनी तेज और भयानक रूप से बढ़ रही थी कि देखते ही देखते एक बड़े क्षेत्र को अपने आगोश में ले लिया। इस दौरान मौके पर जुटे ग्रामीणों आग बुझाने का काफी प्रयास किये। लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

हजारों  की फसल जलकर खाक

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राजकुमारी जायसवाल के द्वारा खेत में लगाये गए गेहूं की फसल जल कर नष्ट हो गई। लगभग 20 हजार रुपये की गेहूं का नुकसान होना बताया जा रहा है। बुधवार की दोपहर खेत से अचानक आग की लपटें निकलने लगी। आग की लपटें निकलते देख गांव के लोग आग बुझाने के लिए गए। ग्रामीणों के प्रयास से आग को काबू करने में सफलता मिली। अन्यथा ओर भी नुकसान का सामना करना पड़ सकता था।

ट्रांसफार्मर को उक्त जगह से हटाने की मांग की ग्रामीणों ने

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राजकुमारी जायसवाल के खेत में आज से पूर्व चार अलग-अलग बार शॉर्ट सर्किट से काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है और ट्रांसफार्मर हटाए जाने को लेकर विभागीय अधिकारियों को पहले भी लिखित रूप से अवगत कराया जा चुका है। खेत में लगाए गए 63 केवीए के ट्रांसफार्मर को हटाने की मांग पुनः ग्रामीणों ने की है। ट्रांसफार्मर से आए दिन नुकसान हो रही है। ट्रांसफार्मर के शार्ट सर्किट चिगारी से फ़सल जल जाती है। यही नहीं फ़सल के दौरान ट्रांसफॉर्मर के जलने पर बदलना मुश्किल हो जाता है क्योंकि खेत में पानी भरा रहता है। ऐसे में ट्रांसफार्मर को हटाकर दूसरी जगह लगाना नितांत आवश्यक है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!