
बिलासपुर। बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में चल रही PWD की परीक्षा में रविवार को मुन्ना भाई स्टाइल में नकल का एक हाईटेक मामला सामने आया है। एक युवती परीक्षा हॉल में गुपचुप तरीके से कैमरा लगाकर बैठी थी, जो वॉकी-टॉकी डिवाइस की मदद से बाहर बैठी एक दूसरी युवती से लगातार उत्तर ले रही थी।यह परीक्षा सरकंडा मुक्तिधाम के सामने स्थित एक निजी स्कूल में आयोजित की गई थी। परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद कुछ स्थानीय युवकों को युवती की गतिविधि संदिग्ध लगी, जिसके बाद उन्होंने सतर्कता दिखाते हुए निगरानी शुरू की।
जांच में पाया गया कि परीक्षा में बैठी युवती के कपड़ों में बारीकी से कैमरा फिट किया गया था, जिससे प्रश्न पत्र की तस्वीरें बाहर ऑटो में बैठी दूसरी युवती तक भेजी जा रही थीं। वहां से वह वॉकी-टॉकी डिवाइस के जरिए परीक्षा हॉल में बैठी युवती को उत्तर बता रही थी।स्थानीय युवकों ने तत्काल क युवती को रंगेहाथ पकड़ लिया गया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस नकल गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं। इस मामले को संगठित अपराध मानकर आगे की कार्रवाई कर रही है।