जशपुर, छत्तीसगढ़: ज़मीन की खरीद-बिक्री के नाम पर ठगी और धोखाधड़ी करने वाले चार भू-माफियाओं को कुनकुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई एक रिटायर्ड मृतक शिक्षक की पत्नी से की गई करीब 45 लाख रुपए की ठगी के मामले में की गई।

मामला थाना कुनकुरी क्षेत्र का है, जहां प्रार्थिया श्रीमती गोरेती मिंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पति की मृत्यु के बाद मिले 56 लाख रुपए से वह जमीन खरीदना चाहती थीं। दामाद के माध्यम से वह नीरज प्रजापति नामक व्यक्ति के संपर्क में आई, जिसने अपने साथियों दिलीप राम, गोवर्धन यादव और घनश्याम यादव के साथ मिलकर जमीन दिखाकर सौदा तय किया।

पीड़िता को सलियाटोली बेमताटोली स्थित नेशनल हाइवे 43 के पास की जमीन (खसरा नंबर 345/1) दिखाई गई और बाद में धोखे से भारत माला प्रोजेक्ट की जमीन (खसरा नंबर 345/14) की रजिस्ट्री करा दी गई। पीड़िता ने कुल 36.50 लाख रुपए आरोपी के खातों में ट्रांसफर किए और बाद में पता चला कि यह जमीन पहले ही किसी और को बेची जा चुकी है, और दूसरी जमीन सरकारी योजना के तहत अधिग्रहीत हो चुकी है।

ठगी का शिकार बनी महिला से जब पैसा वापस मांगा गया तो 12.60 लाख रुपए लौटाए गए और बाकी रकम दबा ली गई। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 और 120(बी) के तहत केस दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

जशपुर भू माफिया गिरफ्तार मामले की जांच में थाना प्रभारी राकेश यादव और उनकी टीम की अहम भूमिका रही। एसपी शशि मोहन सिंह ने चेतावनी दी कि ऐसे षड्यंत्रकारी भू-माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा, और जनता से अपील की कि वे किसी भी संदेहास्पद भूमि सौदे की सूचना पुलिस को जरूर दें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!