
जशपुर: जशपुर पुलिस को ऑपरेशन शंखनाद के तहत एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिले के थाना तपकरा और चौकी मनोरा क्षेत्र में दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 56 किलो गौ मांस के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं गौ तस्करी कर ले जाए जा रहे चार जीवित गौवंशों को भी मुक्त कराया गया है। इस मामले में कुल पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार 18 जुलाई को थाना तपकरा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम पोकपानी के स्कूलटोली में कुछ लोग गौवध कर रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों अनमोल खाखा (27), प्रकाश खाखा (40), एक अन्य प्रकाश खाखा (45) और अनुज कुजूर (33) को मौके से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में कटे हुए मांस, औजार और अन्य साक्ष्य मिले। पशु चिकित्सा जांच में मांस की पहचान गौमांस के रूप में हुई। आरोपियों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया और बताया कि मांस खाने के लिए काटा गया था।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5, 10 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी तपकरा निरीक्षक संदीप कौशिक के नेतृत्व में पुलिस टीम के अजय लकड़ा, धीरेंद्र मधुकर, मंजू यादव व नगर सैनिक जीवन मुंडू की सराहनीय भूमिका रही।
मनोरा चौकी क्षेत्र की कार्रवाई
19 जुलाई को मनोरा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम केसरा से दो व्यक्ति चार गौवंशों को बेरहमी से पीटते हुए झारखंड ले जा रहे हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी देवघर राम नायक (25) को गिरफ्तार किया, जबकि उसका साथी शंकर यादव जंगल की ओर भाग निकला। पूछताछ में देवघर ने बताया कि वह गौवंशों को डढ़ गांव निवासी अख्तर मियां उर्फ गुड़गुड़ु के कहने पर गोविंदपुर, झारखंड ले जा रहा था।इस मामले में भी आरोपियों पर छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 और क्रूरता अधिनियम की धारा 11(1)(क)(घ) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस के द्वारा थाना तपकरा क्षेत्रांतर्गत 56 किलो गौ मांस के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही चौकी मनोरा क्षेत्र से चार गौ वंशों को मुक्त कराते हुए, एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, फरार आरोपीयों की पतासाजी की जा रही है, ऑपरेशन शंखनाद जारी रहेगा।