अम्बिकापुर: राज्य शासन एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन, छत्तीसगढ़ के निर्देश पर त्योहारों के मद्देनज़र प्रसाधन सामग्री (कास्मेटिक्स) की गुणवत्ता की जांच हेतु अम्बिकापुर में विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत औषधि निरीक्षक श्री अमरेश कुमार तिर्की के नेतृत्व में शहर के प्रमुख कास्मेटिक्स विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान डे टू डे रिटेल्स (बनारस रोड), नेहा फैशन पार्क (चांदनी चौक), सहेली स्टोर्स (देवीगंज रोड), चावला जनरल स्टोर्स (बाबरा कॉम्प्लेक्स) एवं महामाया श्रृंगार (गुदरी गली) जैसे प्रतिष्ठानों में प्रसाधन सामग्रियों की बिक्री और भंडारण की जांच की गई। संदेहास्पद उत्पादों के विधिक नमूने संकलित कर राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला, कालीबाड़ी, रायपुर भेजे गए हैं।

औषधि निरीक्षक ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान आम नागरिकों को मानक गुणवत्ता वाली सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जारी किया गया है।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे सौंदर्य प्रसाधनों की खरीद के समय उत्पाद की पैकेजिंग, निर्माण तिथि, समाप्ति तिथि एवं निर्माता की जानकारी की जांच अवश्य करें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!