
बलरामपुर/शंकरगढ़।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शंकरगढ़ के अध्यक्ष विजय पैकरा के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा बिजली दरों में किए गए बढ़ोतरी के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा विद्युत विभाग शंकरगढ़ के जे.ई. कार्यालय का घेराव करते हुए बिजली दरों को कम करने हेतु महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार आईसी यादव को ज्ञापन सौंपते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पैकरा ने घेराव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा चौथी बार फिर आम जनता की जेब में डाका डालने का प्रयास करते हुए बिजली की दरो में बेतहाशा वृद्धि कर दिया है जिसके तहत घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट एवं गैर घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 25 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी के साथ-साथ किसानों के कृषि विद्युत दर में 50 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है जिससे आम नागरिकों के साथ किसानों को अतिरिक्त आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ेगा वहीं घेराव कार्यक्रम के दौरान जनपद सदस्य विवेक सिंहदेव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सीमु अग्रवाल, उम्मत रसूल शमीम अंसारी, राजू तिर्की, डीपाडीह मंडल अध्यक्ष कृष्णा नाग, झुमरू राम, देवरूप यादव, ओसपाल यादव, आकाश अग्रवाल, रिकेश यादव, मुख्तार अंसारी, परमानंद यादव, लिदू राम सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।