नई दिल्ली:स्मार्टफोन ब्रांड Oppo ने पिछले सप्ताह Oppo Reno 7 सीरीज के तहत Oppo Reno 7, Reno 7 Pro और Reno 7 SE स्मार्टफोन को चीन में पेश किया था। अब कंपनी इन तीनों स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। इस ही बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे ओप्पो रेनो 7 सीरीज के डिवाइस की कीमत की जानकारी मिली है। बता दें इससे पहले भी कई रिपोर्ट्स लीक हुई थी, जिनमें दावा किया गया था कि जनवनरी 2022 में रेनो 7 सीरीज को भारत में पेश किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस सीरीज की भारत में लॉन्चिंग, कीमत या फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
Oppo Reno 7 सीरीज की भारत में कीमत संभावित
91मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, Oppo Reno 7 स्मार्टफोन की कीमत 28,000 रुपये से 31,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है। जबकि Oppo Reno 7 Pro की कीमत 41,000 रुपये से 43,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। लेकिन रेनो 7 सीरीज के Reno 7 SE को भारत में पेश नहीं किया जाएगा। इन स्मार्टफोन के अलावा कंपनी अपने नए ईयरबड्स भी भारतीय बाजार में उतार सकती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक ओप्पो रेनो 7 सीरीज की लॉन्चिंग, कीमत और स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
Oppo Reno 7 की स्पेसिफिकेशन
Oppo Reno 7 स्मार्टफोन में 6.43 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में Snapdragon 778G प्रोसेसर और एंड्राइड 11-बेस्ड ColorOS 12 का सपोर्ट मिलेगा। कैमरे की बात करें तो रेनो 7 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 64MP का लेंस, दूसरा 8MP का वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। जबकि सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 32MP का सेंसर मिलेगा।