

बीजापुर: बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सड़क निर्माण से जुड़े ठेकेदार की निर्मम हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने पहले जेसीबी मशीन के मुंशी का अपहरण किया था। जैसे ही ठेकेदार इम्तियाज अली (निवासी उत्तर प्रदेश) मुंशी को छुड़ाने मौके पर पहुंचे, नक्सलियों ने उन्हें पकड़ लिया और गला काटकर हत्या कर दी।
मिली जानकारी के मुताबिक, इम्तियाज अली लंबे समय से नारायणपुर के धौड़ाई इलाके में ठेकेदारी का काम कर रहे थे। नक्सलियों ने हत्या के बाद ठेकेदार का शव जंगल में फेंक दिया। वहीं, मुंशी को रिहा कर दिया गया, जिसने पुलिस और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी।घटना की पुष्टि बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने की है। पुलिस ने मुंशी के बयान के आधार पर संभावित जगहों पर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। सुरक्षा बल के जवान इलाके में तैनात हैं, हालांकि अभी शव बरामद नहीं किया जा सका है।
बताया जा रहा है कि नक्सली क्षेत्र में चल रहे सड़क निर्माण कार्य का विरोध कर रहे थे और पूर्व में कई धमकी भरे पोस्टर भी लगाए गए थे। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके में कॉम्बिंग अभियान चला रही है।






















