रायगढ़: रायगढ़ जिले में खरसिया से छाल की ओर जाने वाली सड़क बदहाल स्थिति में है, इसकी मरम्मत के लिए कई बार लोगों ने आवाज उठाई लेकिन फिर भी हालत नहीं सुधरी है, जिसके बाद ओबीसी महासंघ के संभाग उपाध्यक्ष चैतूराम साहू 5 दिन से मौन और भूख हड़ताल पर बैठ गये।

8 जुलाई से छाल से एडू जाने वाले रास्ते पर त्रिपाल लगाकर समाज के सदस्य विरोध जता रहे हैं। अब चैतू राम साहू की बिगड़ती स्थिति देखते हुए 12 जुलाई को प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जल्द रोड बनवाने का आश्वासन दिया।अध्यक्ष निर्मल प्रसाद साहू के मुताबिक रोड खराब होने से खेदापाली, छाल, नवापारा, डोमनारा सहित आसपास के कई गांव के लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं।  कई बार निर्माण के कार्य के लिए आंदोलन और धरना प्रदर्शन किया जा चूका है लेकिन अब तक सड़क का जीर्णोद्धार भी नहीं हो सका,  इसी वजह से भूख हड़ताल कर आंदोलन किया गया है।हड़ताल के पांचवें दिन 12 जुलाई को पीडब्ल्यूडी विभाग छाल के उप अभियंता और तहसीलदार की टीम मौके पर पहुंची और लिखित में आश्वासन दिया की बारिश की वजह से निर्माण कार्य बंद है बारिश के बाद तत्काल काम शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!