
सूरजपुर: सूरजपुर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) राम ललित पटेल को सरगुजा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। डीईओ ने पांच निजी स्कूल संचालकों से आरटीई के तहत मिलने वाली प्रतिपूर्ति राशि का 10% हिस्सा रिश्वत के रूप में मांगा था।
सूरजपुर के रामरति पब्लिक स्कूल, छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल दतिमा, सरस्वती बाल मंदिर सोनपुर, प्रिया बाल मंदिर भटगांव और लक्ष्मी विद्या निकेतन नरोला के संचालकों से डीईओ ने कुल दो लाख रुपये की मांग की थी। संचालकों की शिकायत पर एसीबी ने डीईओ को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। गुरुवार शाम को सूरजपुर कलेक्टोरेट स्थित डीईओ कार्यालय में निजी स्कूल संचालक ने रिश्वत की पहली किश्त के रूप में एक लाख रुपये दिए। जैसे ही डीईओ ने रकम ली, एसीबी की टीम ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।



















