सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और लगातार हो रही बारिश ने राज्य के कई इलाकों में जनजीवन को प्रभावित किया है। सूरजपुर जिले में गोबरी नदी पर बना पुल भारी बारिश के कारण गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। वर्ष 2005 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा उद्घाटन किया गया यह पुल अब जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। पुल में गहरी दरारें उभर आई हैं और कई स्थानों पर धंसाव भी दिखाई दे रहा है। बाउंड्री वॉल टूटकर गिर चुकी है, जिससे पुल की स्थिरता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

दरअसल यह पुल सूरजपुर जिला मुख्यालय को शिवप्रसाद नगर, डबरीपारा, भंवराही, बांसापारा समेत कई गांवों से जोड़ता है। करोड़ों की लागत से निर्मित इस पुल पर अब निर्माण गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुल की मरम्मत समय रहते नहीं की गई, जिसका परिणाम आज सबके सामने है।

बरसात के मौसम में यह पुल ग्रामीणों के लिए जीवनरेखा की तरह था, जिससे न केवल यातायात बल्कि बच्चों की शिक्षा, किसानों की खेती और व्यापार भी जुड़ा हुआ था। अब पुल के खस्ताहाल के कारण इन सब पर असर पड़ा है। क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!