
रायपुर।छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों के निजी निवेश पर बड़ा फैसला लिया है। जारी राजपत्र के अनुसार अब वे शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, डिबेंचर और क्रिप्टोकरेंसी में न तो ट्रेडिंग कर सकेंगे और न ही निवेश कर पाएंगे।
सरकार का यह फैसला हाल के उन मामलों के बाद आया है, जिनमें कई कर्मचारी-अधिकारियों द्वारा बड़े पैमाने पर शेयर ट्रेडिंग और निवेश करने की शिकायतें सामने आई थीं। जांच में कुछ मामलों की पुष्टि होने के बाद ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई भी की गई थी। सरकार ने अब इस प्रवृत्ति पर नियंत्रण लगाने के लिए यह कठोर कदम उठाया है।
