प्रिंस सोनी

अंबिकापुर/ लखनपुर: लखनपुर सामुदायिक भवन में विकासखंड शिक्षा कार्यालय के ओर से 30 जून दिन सोमवार की सुबह11:00 बजे से विकासखंड स्त्री शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया था। जिसमें अतिथि के रूप में लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, जनपद सदस्य विजय अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष  सावित्री दिनेश साहू, उपाध्यक्ष नेहा सनी बंसल,जनपद अध्यक्ष शशि कला विक्रम सिंह, जनपद उपाध्यक्ष कामेश्वर राजवाड़े, मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी, विधायक प्रतिनिधि राहुल अग्रवाल ,राकेश अग्रवाल, दिनेश साहू, लुण्ड्रा विधायक प्रतिनिधि राकेश साहू, कुन्नी मंडल अध्यक्ष रवि महंत, मंडल महामंत्री विक्रम सिंह ,यतेंद्र पांडे सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। जहां सर्वप्रथम माता सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया।  खंड शिक्षा अधिकारी और शिक्षक शिक्षिकाओं ने पुष्य गुच्छ  देकर  बैच लगाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात अतिथियों के हाथों कक्षा नौवीं के छात्रों को सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत साइकिल वितरण करते हुए नव प्रवेशी बच्चों को मुंह मीठा करा कर साला प्रवेश कराकर बच्चो को पुस्तक और ड्रेस का वितरण किया गया।

लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने लगातार प्रयास किया जा रहा है। साथी उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा को लेकर प्रेरित किया है। तथा उन्होंने विकासखंड शिक्षा अधिकारी से कहा कि स्कूलों में पीटीआई की शुरूआत किया जाए जिससे शिक्षा के साथ शारीरिक व्यायाम भी स्कूलों में बच्चों का हो सके। जिससे बच्चों का शारीरिक और मानविक स्वास्थ्य बेहतर होगा।इस दौरान जिला समग्र शिक्षा अधिकारी रवि सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी देव प्रसाद गुप्ता, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी मनोज तिवारी, बि आर सी दीपेंद्र पांडे, मंडल संयोजक अरविंद गुप्ता, समस्त संकुल समन्वयक शिक्षक शिक्षाकाए मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!