
जशपुर / छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की आंतरिक सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से एक अहम पहल की है। अब कोई भी नागरिक राज्य में रहने वाले अवैध प्रवासियों या घुसपैठियों की जानकारी सीधे पुलिस को दे सकता है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय, रायपुर द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-233-1905 जारी किया गया है।
यह कदम खास तौर पर उन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है जहां बाहरी और संदिग्ध तत्व राज्य की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं। इस हेल्पलाइन के माध्यम से नागरिक राज्य में निवास कर रहे अवैध घुसपैठियों की पहचान और गतिविधियों से संबंधित सूचना गोपनीय रूप से साझा कर सकते हैं।
पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह हेल्पलाइन 24×7 सक्रिय रहेगी और दी गई सूचना की जांच तत्काल की जाएगी। जानकारी देने वाले की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी, जिससे लोग बिना किसी डर के सूचना साझा कर सकें।
छत्तीसगढ़ अवैध प्रवासी सूचना प्रणाली का यह नया तंत्र राज्य में अपराध नियंत्रण और सामाजिक सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सजग नागरिक की भूमिका निभाते हुए संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देने में सहयोग करें।