सूरजपुर:  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत 2025 में साफ्टवेयर में आम जन मानस की सुविधाओं हेतु दो नये ऑप्शन जोड़े गए हैं। जिसके माध्यम से हितग्राही अपने मोबाईल फोन के माध्यम से अपने आवेदनों की स्थिति की जांच कर सकतें हैं एवं किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर शिकायत भी कर सकतें हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हेल्पलाईन नम्बर 14408 पर भी संपर्क कर सकतें हैं।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत 2024-25 में जिले में 7111 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। योजना अंतर्गत प्रथम बच्चे के जन्म पर 2 किश्तों में 5 हजार एवं द्वितीय बच्ची के जन्म पर एकमुश्त 6 हजार रुपये प्रदान किये जाने का प्रावधान है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!