
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के थाना पामेड़ क्षेत्र में माओवादी विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शुक्रवार, 19 अप्रैल 2025 को कोबरा 208 बटालियन की टीम ने मुर्कराजगुट्टा की पहाड़ियों में सर्च ऑपरेशन के दौरान माओवादियों का छिपाया गया डम्प बरामद किया।
जानकारी के मुताबिक, कोबरा 208 की टीम जीड़पल्ली कैम्प से निकली थी। अभियान के दौरान जंगल पहाड़ी में बंकरनुमा संरचना में छिपाकर रखा गया डम्प मिला, जिसे माओवादियों ने कंक्रीट और आरसीसी स्लैब से बने 20×08 फीट के बंकरनुमा कमरे में छिपा रखा था।बरामद सामानों में 6 नग सोलर प्लेट, 6 नग जर्किन, 2 नग माओवादी वर्दी और 2 नग सीलिंग फैन शामिल हैं। इसके अलावा, टीम ने मुर्कराजगुट्टा क्षेत्र में 12 अन्य डम्प छिपाने के स्थानों को भी खोजकर नष्ट किया।
बताया जा रहा है कि इससे पहले कोमटपल्ली और तुमरेल के जंगलों से भी माओवादियों के हथियार निर्माण उपकरण, औजार और विस्फोटक सामग्री बरामद की जा चुकी है। सुरक्षा बलों द्वारा माओवादी कोर एरिया में लगातार गश्त और सघन सर्चिंग अभियान जारी है।