
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना सनावल अंतर्गत डुमरपान बाड़ीझरिया में जमीनी विवाद को लेकर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। खेत की मेड़ पर लगे पेड़ को काटने के विवाद में 60 वर्षीय रामप्यारी और उसके परिजनों ने मिलकर एक ग्रामीण पर टांगी और बांस के डंडे से प्राणघातक हमला कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार, मृतक रामप्रसाद ने 24 जून को अपने परिजनों को खेत की जमीन को लेकर विवाद करते हुए देखा और विरोध किया। इसी बात को लेकर अगले दिन 25 जून की शाम करीब 7 बजे रामप्यारी, शिवबरन, सोहगैली और सुनिता ने मिलकर रामप्रसाद को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और टांगी व बांस के डंडे से सिर और हाथ में हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
परिजनों ने तत्काल घायल को इलाज हेतु डीकेएस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया, जहाँ 27 जून को सुबह 11:30 बजे उसकी मौत हो गई।पुलिस ने धारा 296, 351(3), 115(2), 103(1), 3(5) बीएनएस अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी रामप्यारी उर्फ रामप्यारे पिता केवल राम हरिजन (60 वर्ष), शिवबरन पिता रामप्यारी (32 वर्ष),सोहगैली पति रामप्यारी (50 वर्ष), सुनिता पति शिवबरन (32 वर्ष) सभी निवासी डुमरपान बाड़ीझरिया, थाना सनावल को गिरफ्तार किया ।पुलिस ने उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त टांगी और बांस का डंडा भी जप्त किया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा।
संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गजपति मिर्रे, सउनि गौटिया राम मराबी, सउनि शिवकुमार सिंह तथा पुलिस बल की अहम भूमिका रही।