कोरबा: कोरबा शहर के बीचोंबीच स्थित व्यावसायिक परिसर एसएस प्लाजा में सोमवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे परिसर में धुएं का गुबार फैल गया और अफरा-तफरी मच गई। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार आग की चपेट में पद्मिनी ज्वैलर्स, बालाजी स्टील समेत कई अन्य दुकानें आ गई हैं, जिससे भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने के लिए करीब 10 दमकल वाहनों को लगाया गया है।

आग की तीव्रता अधिक होने के कारण राहत और बचाव कार्य में कठिनाई आ रही है। दमकलकर्मी लगातार पानी की धार छोड़कर आग को आसपास की दुकानों तक फैलने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं। मौके पर नगर निगम की महापौर संजू देवी राजपूत सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

आग लगने के बाद प्लाजा परिसर और आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। दुकानदार अपने-अपने प्रतिष्ठानों से सामान बाहर निकालकर नुकसान कम करने की कोशिश करते नजर आए। घटना के चलते कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!