बलरामपुर: सरगुजा संभाग उपायुक्त  आर. के खूंटे द्वारा विकासखंड रामचंद्रपुर अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत कुशफर एवं डुमरपान में निर्मित अमृत सरोवर तालाबों का जायजा लिया तथा कार्यों की गुणवत्ता, जलधारण क्षमता एवं रख-रखाव की स्थिति का अवलोकन किया।

संभाग आयुक्त श्री खूंटे ने संबंधित अधिकारियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों को अमृत सरोवरों के सौंदर्यीकरण, समय-समय पर साफ-सफाई, जल संरक्षण एवं दीर्घकालीन उपयोग सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक  निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर का उद्देश्य वर्षा जल का संरक्षण कर ग्रामीण क्षेत्रों में जल उपलब्धता बढ़ाना है, जिसे प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाना आवश्यक है।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने, तथा स्थानीय सहभागिता के माध्यम से इन जल संरचनाओं के संरक्षण पर विशेष जोर दिया। इस अवसर पर पी ओ, तकनीकी सहायक, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं  ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!