

बलरामपुर: पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा के नेतृत्व में सोमवार को बलरामपुर जिले के हरितिमा फॉरेस्ट रेस्ट हाउस, राजपुर में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सरगुजा संभाग के कोरिया, जशपुर, एमसीबी, सरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं सभी जिलों के लोक अभियोजन अधिकारी शामिल हुए।

समीक्षा बैठक में सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों में दर्ज कुल 709 दोषमुक्ति प्रकरणों पर गहन चर्चा की गई। इनमें सेशन कोर्ट के 128 एवं लोवर कोर्ट के 581 प्रकरण शामिल हैं। आईजी सरगुजा ने उन मामलों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए, जिनमें अग्रिम जमानत निरस्त होने के बावजूद अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। साथ ही विवेचना में पाई गई त्रुटियों को सुधारने और अभियोजन अधिकारियों से समन्वय बनाकर मामलों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए गए।
आईजी ने कानून व्यवस्था, लंबित अपराध, शिकायत, मर्ग एवं एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों की जिलेवार समीक्षा की। एक वर्ष से अधिक समय से लंबित मामलों को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि राजपत्रित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर स्वयं पर्यवेक्षण में मामलों का निराकरण किया जाए। एनडीपीएस प्रकरणों में एंड-टू-एंड इन्वेस्टिगेशन, संपत्ति कुर्की, अंतरराज्यीय गैंग व कोरियर कंपनियों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।
गौ तस्करी के मामलों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और जब्त वाहनों के राजसात की प्रक्रिया पूरी करने पर जोर दिया गया। इसके अलावा आदतन अपराधियों, गुंडा-बदमाशों पर सतत निगरानी, रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने और देर रात तक खुले रहने वाले होटल-ढाबों पर नियंत्रण के निर्देश दिए गए।
साइबर अपराधों की समीक्षा करते हुए आईजी ने बताया कि रेंज में कुल 105 लंबित साइबर अपराध हैं। इनके शीघ्र निराकरण, म्यूल अकाउंट धारकों व POS से जुड़े मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जनता से जुड़ी शिकायतों एवं विभागीय जांचों की भी समीक्षा कर समयसीमा तय की गई।यातायात व्यवस्था की समीक्षा में बताया गया कि वर्ष 2024 की तुलना में वर्ष 2025 में सड़क दुर्घटनाओं और मृतकों की संख्या में कमी आई है। फिर भी लोगों को यातायात नियमों का सख्ती से पालन, दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट और चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए गए। अधिक दुर्घटना वाले स्थानों की पहचान कर आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई करने को कहा गया।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रशांत ठाकुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक एमसीबी रत्ना सिंह, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर सहित रेंज के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, लोक अभियोजन अधिकारी एवं पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।





















