

अंबिकापुर: सदर रोड स्थित जगदंबा आभूषण भंडार में चोरी का प्रयास करने वाले नकाबपोश चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त वेल्डिंग मशीन, प्लायर, वायर कटर सहित अन्य औजार बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार 13 दिसंबर 2025 की रात करीब 11 बजे अज्ञात चोर ने सदर रोड स्थित जगदंबा ज्वैलर्स में चोरी का प्रयास किया। आरोपी ने पहले दुकान के सीसीटीवी कैमरे और बिजली कनेक्शन के तार काटे, फिर सोना-चांदी चोरी करने की कोशिश की। इस दौरान वह दुकान का सीसीटीवी कैमरा भी काटकर ले गया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें काले रंग का बुर्का पहने आरोपी नजर आया।घटना की शिकायत दुकान संचालक राज सोनी निवासी मायापुर, अंबिकापुर ने थाने में दर्ज कराई। मामले में थाना अंबिकापुर में अपराध क्रमांक 943/25 धारा 305(ए)(4) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
विवेचना के दौरान थाना अंबिकापुर पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी संसाधनों के आधार पर आरोपी की पहचान आकाश अग्रवाल उर्फ कल्लू (31 वर्ष) निवासी ब्रह्म रोड, शीतला वार्ड अंबिकापुर के रूप में की। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।पुलिस ने आरोपी की तलाशी के दौरान घटना में प्रयुक्त वेल्डिंग मशीन, प्लायर, वायर कटर, वेल्डिंग रॉड, टॉर्च, वायर एक्सटेंशन समेत अन्य सामान जब्त किया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली अंबिकापुर शशिकांत सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक अजीत कुमार मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, जयदीप सिंह तथा आरक्षक मनीष सिंह, जितेश साहू, रमेश राजवाड़े, अमित विश्वकर्मा और नितिन सिन्हा की अहम भूमिका रही।





















