Durg News: दुर्ग जिले में पुलिस ने एक फर्जी BSF जवान को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। यह गिरफ्तारी 20 दिसंबर को ग्रीन चौक पर नियमित वाहन चेकिंग के दौरान की गई। पुलिस की सतर्कता से एक ऐसा आरोपी पकड़ा गया, जो खुद को सीमा सुरक्षा बल (BSF) का जवान बताकर लोगों को गुमराह कर रहा था।

पुलिस के अनुसार, आरोपी का नाम सिमरनजीत है, जो मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है। वह दुर्ग में किराए के मकान में रह रहा था। वाहन चेकिंग के दौरान जब उसकी कार को रोका गया, तो पुलिस को उस पर शक हुआ, क्योंकि उसकी गाड़ी पर बड़े अक्षरों में ‘पुलिस’ लिखा हुआ था।

पूछताछ में आरोपी ने खुद को BSF का जवान बताया, लेकिन जब उससे पहचान पत्र और दस्तावेज मांगे गए तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। गहन जांच में सामने आया कि आरोपी ने खुद का फर्जी पहचान पत्र बनवाया था, जिसे वह असली बताकर लोगों को दिखाता था। पुलिस ने मौके पर ही उसे हिरासत में ले लिया।

प्रारंभिक जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने फर्जी BSF बनकर अब तक कितने लोगों को ठगा या किसी आपराधिक गतिविधि को अंजाम दिया है। पुलिस ने उसकी कार, फर्जी आईडी और अन्य संदिग्ध सामान जब्त कर लिया है।

दुर्ग पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति खुद को सुरक्षा बलों से जुड़ा बताकर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। मामले की विस्तृत जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!