अंबिकापुर/बलरामपुर।आयुक्त कार्यालय, सरगुजा संभाग अंबिकापुर को कुसमी निवासी समाजिक कार्यकर्ता सोमनाथ भगत ने 25 दिसंबर 2025 को शिकायत पत्र लिखकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं कार्यालय तहसील कुसमी में वर्ष 2020-21 से संलग्न होकर गैरशिक्षकीय कार्य में करने वाले कुल 4 शिक्षको को मूल पद में वापस किए जाने के सम्बंध में अवगत कराया था।

इस शिकायत पर आयुक्त सरगुजा ने संज्ञान लेते हुए 5 दिसंबर 2025 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी को आवेदक द्वारा प्रस्तुत शिकायत पत्र में उल्लेखित तथ्यों के संबंध में उचित कार्यवाही करते हुए एक सप्ताह में जवाब मांगा। शिकायत पत्र में आवेदक द्वारा बताया गया हैं की कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी में पदस्थ मनीष कुमार सिन्हा (शिक्षक), धिरेन्द्र सिंह, मुनेश्वर राम, राम कुमार रवि सभी सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति है। जो वर्ष 2020-21 से कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं कार्यालय तहसील कुसमी में कई वर्षों से पदस्थ हैं।

कई बार शिकायत पर कार्रवाई नहीं..

इन पर शिकायतकर्ता का आरोप हैं की अनुविभागीय अधिकारी द्वारा इन कर्मचारियों से दलाली का कार्य कराया जाता है। शिक्षकों को मूल पद में वापस किए जाने के सम्बंध में पूर्व में कई बार शिकायत की जा चूकि है। आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। इनके द्वारा कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं कार्यालय तहसील में बैठ कर लाखो रूपए का वसूली महीने में कराया जाता है। इन लोगों से आम जनता त्रस्त है।

छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशो का पालन नहीं...

आगे शिकायत पत्र में उल्लेखित हैं की छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा संलग्नीकरण समाप्त कर मूल पदों पर कार्य करने हेतु बार-बार निर्देशित किया है। किन्तु अनुविभागीय अधिकारी द्वारा इतने लम्बे वर्षों से पदस्थ कर्मचारियों को आज दिनांक तक मूल पद में वापस किए जाने की कोई कार्यवाही नहीं की गई। पैसे के बल पर उक्त लोगों के खिलाफ आज दिनांक तक अधिकारी के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिसकी पूर्व में भी आवेदक द्वारा मूल पद पर वापस किए जाने की शिकायत की गई किन्तु इन लोगों के द्वारा बोला जाता है कि हमारा कलेक्टर तक पहुंच है हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता है।

शिकायतकर्ता ने कि तत्काल कार्यवाही की मांग

शिकायतकर्ता ने आवेदन में उल्लेख कर कहा हैं की ऐसे कर्मचारी को तत्काल तहसील मुख्यालय से मूल पद पर तीन दिवस के भीतर वापस किया जाए। यदि आदेश का पालन नहीं किया जाता है तो जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड कुसमी को तत्काल प्रभाव से ही वेतन देयक पर रोक लगाए जाने की कार्यवाही करें। साथ ही शिकायत कर्ता ने शिकायत पत्र के साथ कई दस्तावेजों को संलग्न किया हैं।

संभागायुक्त ने राजस्व कुसमी को लिखा पत्र…

संभागायुक्त ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी को पत्र लिखकर प्रतिलिपि कलेक्टर बलरामपुर व आवेदक को दी हैं। जारी पत्र में उल्लेख किया हैं कि सोमनाथ भगत, सामाजिक कार्यकर्ता नगर पंचायत कुसमी, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा समक्ष में उपस्थित होकर अवगत कराया गया है कि कई शिक्षकों को संलग्न कर कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसील कार्यालय कुसमी में कार्य लिया जा रहा है। आवेदक द्वारा सभी शिक्षकों को शिक्षकीय कार्य हेतु मूल पदस्थ संस्था में तत्काल प्रभाव से भारमुक्त किए जाने लेख है। अतएव प्रस्तुत शिकायत पत्र में उल्लेखित तथ्यों के संबंध में उचित कार्यवाही करते हुए एक सप्ताह में इस कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें।

इस विषय पर कुसमी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज गुप्ता ने कहा मामला संज्ञान में आया हैं सभी की मूल पद पर पदस्थापना की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!