बलरामपुर। छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 में शामिल जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के सभी अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु रक्षित केन्द्र बलरामपुर में हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए अब निर्धारित तिथियों व समय पर सीधे हेल्प डेस्क से सहायता मिल सकेगी।

हेल्प डेस्क प्रभारी अधिकारी के रूप में कमलेश्वर भगत, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक), बलरामपुर को नियुक्त किया गया है। इनके सहायतार्थ विमलेश कुमार देवांगन, रक्षित निरीक्षक, बलरामपुर (मोबाइल: 94791-93807) तथा आरक्षक क्रमांक 1114 रितेश गिरी (मोबाइल: 88393-71277) को नामांकित किया गया है।

अभ्यर्थी अपनी समस्याओं के समाधान हेतु 12, 13 एवं 14 दिसंबर 2025 को रक्षित केन्द्र बलरामपुर स्थित हेल्प डेस्क में संपर्क कर सकेंगे। प्रथम शिफ्ट: प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और द्वितीय शिफ्ट: दोपहर 03:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक निराकरण हेतु संपर्क कर सकते हैं।

हेल्प डेस्क में प्राप्त सभी शिकायतों और समस्याओं का उचित निराकरण कर संबंधित अभ्यर्थियों को समय पर सूचित किया जाएगा। प्रशासन ने अभ्यर्थियों से निर्धारित तिथियों में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान कराने की अपील की है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!