बलरामपुर: बलरामपुर जिले के सेमरसोत अभ्यारण्य के कोदौरा रेंज में बड़ी मात्रा में अवैध वनोपज जब्त की गई है। लूरगी बीट के ग्राम सरगावां में मुखबिर की सूचना के आधार पर उप निदेशक, एलिफेंट रिजर्व सरगुजा के निर्देश पर अधीक्षक सेमरसोत अभ्यारण्य, बी.एस. भगत के मार्गदर्शन में रेंजर कोदौरा, शविनय टंडन के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

दरअसल सर्चिंग के दौरान जेम कुजूर (पिता सैमुएल कुजूर) के घर से 20 नग इमारती और 3 नग लकड़ी चीरने के औजार जब्त किए गए। जप्त वनोपज की कुल कीमत लगभग 20,000 रुपये आंकी गई है।वन अधिकारियों ने जांच वनोपज को डिपो में सुरक्षित कर भारतीय वन अधिनियम 1927 एवं वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत पीओआर प्रकरण दर्ज किया। अधीक्षक बी.एस. भगत के मार्गदर्शन में लगातार की जा रही कार्यवाही से लकड़ी तस्करों में डर का माहौल बना हुआ है।साथ ही, सेमरसोत अभ्यारण्य की पी-471 और पी-34 वन भूमि में हो रहे अतिक्रमण प्रयासों को विफल कर सभी अतिक्रमित भूमि खाली कराई गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!