जशपुर: जशपुर जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र मे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाइवे-43 के पतराटोली के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ट्रेलर में सीधे जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही दुलदुला पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शवों को कार से बाहर निकाला गया। सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है।फिलहाल हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि टक्कर तेज रफ्तार की वजह से हुई या फिर वाहन नियंत्रण खोने से दुर्घटना घटी।

Updets….पुलिस के द्वारा सभी शवों का डॉक्टर से पोस्ट मार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में पुलिस के द्वारा ट्रेलर क्रमांक NL – 01-AB- 5953 के चालक के विरुद्ध थाना दुलदुला में बी एन एस की धारा 281,106(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

मृत व्यक्तियों की पहचान इस प्रकार है:-

1. अंकित तिग्गा पिता स्व. दिलीप तिग्गा, उम्र 16 वर्ष

2.राधेश्याम यादव पुत्र रामप्रसाद यादव, उम्र 26 वर्ष।

3. उदय चौहान पिता कृष्णा राम चौहान उम्र 18 वर्ष।

4. दीपक प्रधान पिता अमर प्रधान उम्र 18 वर्ष।

5. सागर तिर्की पिता राफेल तिर्की उम्र 22 वर्ष।

सभी ग्राम खटंगा, थाना दुलदुला के निवासी थे। प्रकरण में दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। प्रकरण का आरोपी वाहन चालक घटना के बाद से फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!