
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरसोत जंगल के पास मवेशियों से भरी एक पिकअप वाहन पलटने के बाद पशु तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। बलरामपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग बालक को भी हिरासत में लिया गया है। घटना में एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई थी।
पुलिस ने बताया कि 17 जुलाई की सुबह सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे पर एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें भैंसें भरी थीं। मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि वाहन क्रमांक JH07M8499 में 6 भैंसों को क्रूरता से ठूंस-ठूंसकर लादा गया था। तत्काल एफआईआर दर्ज कर तस्करों की तलाश शुरू की गई।जांच में सामने आया कि आरोपी बलरामपुर और सरगुजा के साथ झारखंड के गढ़वा जिले के रहने वाले हैं। ये लोग रघुनाथपुर व बतौली इलाके से भैंसों को लाकर झारखंड के कत्लखाने ले जा रहे थे। वाहन में भैंसों को ले जा रहा चालक नाबालिग था, जबकि अन्य आरोपी बाइक और कार से पुलिस की निगरानी करते हुए आगे-पीछे चल रहे थे।
पुलिस ने घटना के 12 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से तस्करी में इस्तेमाल की गई पिकअप व दो मोटरसाइकिल जब्त की गई है। सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक भापेन्द्र साहू, उप निरीक्षक किरणेश्वर प्रताप सिंह, सहायक उपनिरीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा, सहायक उपनिरीक्षक सुधीर तिर्की, प्रधान आरक्षक शिपक शर्मा, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र तिवारी, प्रधान आरक्षक नागेंद्र पांडे, आरक्षक सचिंद्र सिंह, आरक्षक महेंद्र गुप्ता, आरक्षक दलसाय, आरक्षक बीरू पैकरा, आरक्षक सलीम आयाम, आरक्षक कुलदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
गिरफ्तार आरोपी
1. मोहम्मद वाजुल हक (25), ओदारी, थाना बलरामपुर
2. अर्जुन दास (22), ओदारी, थाना लुंड्रा
3. जियाउल हक (32), ओदारी, थाना लुंड्रा
4. आलमगीर अंसारी (22), करचाली, थाना भंडरिया, गढ़वा (झारखंड)
5. खुर्शीद अंसारी (21), करचाली, थाना भंडरिया, गढ़वा (झारखंड)