कुंदन गुप्ता
कुसमी।
सोमवार देर शाम को हिंदू युवा मंच द्वारा कुसमी थाना अंतर्गत ग्राम रतासिली में दो गौ तस्करों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है। झारखंड ले जा रहे तस्करो के पास एक दर्जन मवेशियों को जब्त किया गया है। जब्त मवेशियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर बुधवार को देवगई गौ सेवा केंद्र भेजा गया।

 हिंदू युवा मंच के जिला अध्यक्ष निखिल गुप्ता के बताया की गौ तस्करी की सूचना मिलते ही कुमार प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के मार्गदर्जन में हिंदू युवा मंच  द्वारा सोमवार शाम को ग्राम रातासिली में दो व्यक्ति को झारखंड की ओर एक दर्जन मवेशियों को ले जाते हुए पकड़ा गया। सूचना पर मौके में पहुँची कुसमी पुलिस ने मवेशियों को जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। वही जब्त मवेशियों को पशु विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत बुधवार को देवगई गौ सेवा केंद्र भेजा गया है। हिंदू युवा मंच के जिला अध्यक्ष निखिल गुप्ता ने निखिल गुप्ता ने पुलिस प्रशासन और पशु विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में कही भी हिंदुत्व की रक्षा की बात जैसे धर्मांतरण हो, लव जिहाद हो या गौ तस्करी, गौ हत्या को रोकने का काम कुमार प्रबल प्रताप सिंह जुदेव द्वारा किया जा रहा है। उनके इस अभियान में सारे हिन्दू संगठन के युवा बढ़-चढ़ के हिस्सा ले रहे है और हिंदुत्व की रक्षा के लिए आगे आ रहे है। गौ तस्करों को पकड़ने में हिंदू युवा मंच के सूर्यप्रकाश पांडेय, प्रांजल गुप्ता, सौरभ यादव, सोनू कश्यप, अभिषेक गुप्ता, राहुल कश्यप, हरितेश बुनकर, पंकज गुप्ता, अंकित गुप्ता, सचिन, राहुल, आदित्य सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!